जालंधर (अमन बग्गा): भाजपा मंडल 12 के बीजेपी नेेताओं के नेतृत्व में जालंधर लोकसभा सीट से अकाली-भाजपा उम्मदीवार चरणजीत सिंह अटवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए न्यू जवाहर नगर, मोडर्न कॉलोनी, रेडियो कॉलोनी, गड़ा, अरबन स्टेट फेस वन, चीमा नगर में डोर टू डोर प्रचार किया गया। इस मौके अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्डी,महासचिव एडवोकेट नवजोत सिंह, वरिंदर पाल बंटी, इंचार्ज व महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु कौशल, राकेश कार्तिक,नरेश भगत, जोगिंदर सिंह, अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष तजिंदर बब्लू व संजीव दत्ता, जतिंदर अरोड़ा, भाजपा कार्यकारी सदस्य राजकमल जी, गौरव दुआ, राजेंद्र चौहान, बलराज बधनप्रमोद पराशर जिला कार्यकारिणी सदस्य,भूपिंदर मल्होत्रा,अशोक आर्य ने मंडल 12 के लोगों से डॉ. अटवाल को वोट देने की अपील की और अकाली-भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
भाजपा मंडल 12 द्वारा चलाई गई इस कैंपेन से लोग बेहद प्रभावित नजर आए। लोगों ने प्रचार कर रहे सदस्यों की बातों को ध्यान से सुना और डॉ. अटवाल को भरपूर समर्थन देने की बात भी कही। वहीं एडवोकेट नवजोत सिंह ने बताया कि बाकी बचे इलाकों में आने वाले दिनों में प्रचार किया जाएगा। उन्होंने लोगों के अपील की वह अपना समर्थन डॉ. अटवाल को दें ताकि वह जीत हासिल करके पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर सकें।