कपूरथलाः मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सिविल अस्पताल कपूरथला में उस समय अफर-दफरी मच गई जब कुछ युवकों द्वारा अचानक गोलीबारी करते अपने गैंगस्टर कैदी को छुड़ा ले गए। हथियारों से लैस दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह हमलावर मंगलवार बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे सिविल अस्पताल से गोलियों की बौछार कर कैदी छुड़ाकर फरार हो गए। इन लोगों ने सिविल अस्पताल के अंदर 5-6 फायर किए और जाते हुए सिविल अस्पताल के बाहर भी सरेआम गोलियांं चलाते हुए सुल्तानविंड थाना अमृतसर के गैंगस्टर गुरभेज सिंह भेजा को छु़डाकर अपने साथ ले गए।
मार्डन जेल से जेल की गार्द के तीन मुलाजिम तीन हवालातियों को चेकअप के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए थे। लगभग डेढ़़ बजे सिविल अस्पताल में गोलियों की बौछार होने लगी। मोटरसाइकिल पर आए इन हमलावरों ने कई हवाई फायर करते हुए पुलिस की पकड़ से भेजा को छुड़वाया और अपने साथ मोटरसाइकिल के साथ बिठाकर ले गए। इस घटना से सिविल अस्पताल और शहर में एकदम दहशत फैल गई। मरीज और डॉक्टर सहम गए। सिविल अस्पताल के बाहर भी लोगों में भारी दहशत फैल गई। उधर, सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इनमें से एक आदमी को काबू कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहींं कर रही है।