नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की सड़क पर एक कपल का Video वायरल हो रहा है जिसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को बाइक पर हग और किस करते दिख रहे हैं। दिलचस्प बात यह कि लड़का बाइक चला रहा था जबकि लड़की आगे टंकी पर बैठकर लड़के की बाहों में लिपटी और किस करती नजर आई। युवा कपल की इस गतिविधि का 18 सेकंड के विडियो को दिल्ली के आईपीएस एचजीएस धालीवाल ने शेयर किया था। जो वायरल हो गया है।
इस जोड़ी ने अपने प्रेम के आगे ट्रैफिक नियम की भी खूब धज्जियां उडाईं। बाइक सवार कपल में से किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। एक- दूसरे को लिपटे कपल बाइक पर ‘किस’ भी करते दिखे। कपल का वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस ऑफिसर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि ट्रैफिक कानूनों के ऐसे उल्लंघनों से निपटने के लिए मोटर वाहन अधिनियम में नए बदलाव की आवश्यकता है। मामला राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर के बीच का है। बाइक चला रहे युवक ने बिना इंडिकेटर दिए ही मोटरसाइकिल को दूसरी लेन में घुसा दिया। इससे हादसा भी हो सकता था।
इस वीडियो में लड़के के कंधों पर एक बैग टंगा है और लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठकर उसे हग कर रही है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) मोनिका भारद्वाज ने अपील की है कि विडियो शूट करनेवाला आकर उनके मिले और मामले की अधिक जानकारी दे। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मामला आईपीसी के सेक्शन 279 (खतरनाक ड्राइविंग) का बनता है।