You are currently viewing मोदी पर बरसे विक्रमजीत सिंह चौधरी बोले – मोदी द्वारा वोटरों को भ्रमित करने के लिए शहीदों का प्रयोग करना शर्मनाक

मोदी पर बरसे विक्रमजीत सिंह चौधरी बोले – मोदी द्वारा वोटरों को भ्रमित करने के लिए शहीदों का प्रयोग करना शर्मनाक

 

(PLN)मोदी पर बरसते हुए कांग्रेस सीनियर युथ नेता विक्रम जीत सिंह चौधरी ने कहा कि शहीद सैनिकों और सशस्त्र बलों का राजनैतिक लाभ हेतु प्रयोग करने की नरेन्द्र मोदी की शर्मनाक हरकत है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधीन शान्ति और ख़ुशहाली का नया युग शुरू करने के लिए विभाजनकारी सांप्रदायिक शक्तियां, भाजपा और अकाली दल को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है।उन्होंने ने कहा कि हमारे सभ्यक समाज में सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बाँटने वाली शक्तियों की कोई जगह नहीं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनको सुनने आए आम लोगों के सामने स्पष्ट और तीखे विचार प्रकट किये। इस मौके संतोख सिंह चौधरी ने कहा कि जब मोदी पुलवामा के शहीदों या बालाकोट हवाई हमलों के नाम पर वोटरों को वोटों की अपील करता है तो यह सुनकर उनका ख़ून बुरी तरह खैलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का व्यवहार घृणाजनक है। उन्होंने कहा कि भारत के सैनिक रोज़मर्रा की ड्यूटी के दौरान ही मारे जा रहे हैं जो कि मोदी के सैनिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी अपने राजनैतिक लाभ के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान का प्रयोग कर रहा है।उन्होंने कहा कि जिस मीडीया पर मोदी कंट्रोल कर रहा है वह प्रधानमंत्री की बोली ही बोल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सब देख रहे हैं और जो हवा इस समय चल रही है वह मोदी और भाजपा को उड़ाकर ले जायेगी। उन्होंने भरोसा प्रकट किया कि इन चुनावों के दौरान लोग भाजपा को सबक सिखाएँगे और कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी।बेअदबी के मामलों तथा बहबल कलाँ और बरगाड़ी में पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के सम्बन्ध में अकालियों पर बरसते हुए उन्होंने ने चेतावनी देते हुए कहा कि विशेष जांच टीम की जांच से बचने की कोशिशों में अकाली सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्धित अफ़सर को बादलों ने तबदील कराया है और मतदान ख़त्म होने के बाद वह फिर एस.आई.टी. में आ जायेगा और बेअदबी और हत्याओँ के जिम्मेदारों को सज़ा यकीनी बनाई जायेगी।