नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हिंसा और संघर्ष की कुछ छिट पुट घटनाओं को छोडकर आज कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ और त्रिपुरा में सबसे अधिक 81.8 फीसदी तथा पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी मत डाले गए। पहले चरण के चुनाव में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 570 मामले सामने आये और कुल 15 ईवीएम मशीनों को क्षतिग्रस्त करने की घटनायें सामने आआ है। इन मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आन्ध्र प्रदेश में 6, अरूणाचल प्रदेश में 5, बिहार में 1 , मणिपुर में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 इलेक्ट्राेनिक वोटिंग मशीन को क्षतिग्रस्त किया गया।
चुनाव आयोग के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 1 सीट पर 70.67 प्रतिशत मतदान, आंध्र प्रदेश में 25 सीटों पर 66 फीसदी मतदान, छत्तीसगढ़ में 56 फीसदी, तेलंगाना में 17 सीटों पर 60 फीसदी मतदान, उत्तराखंड में 5 सीटों पर 57.85 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 2 सीटों पर 54.49 फीसदी मतदान, अरुणाचल प्रदेश में 2 सीटों पर 66 प्रतिशत, बिहार 4 सीटों पर 50 फीसदी, महाराष्ट्र में 7 सीटों पर 56 प्रतिशत, मेघालय में 2 सीटों पर 67.16 प्रतिशत, ओडिशा में 4 सीटों पर 68 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर 63.69 प्रतिशत सिक्किम में 1 सीट पर 69 फीसदी, मिजोरम में 1 सीट पर 60 प्रतिशत, नागालैंड में 1 सीट पर 78 प्रतिशत, मणिपुर में 1 सीट पर 78.2 प्रतिशत, त्रिपुरा में 1 सीट पर 81.8 प्रतिशत, असम में 5 सीटों पर 68 फीसदी, पश्चिम बंगाल 2 सीटों पर 81 प्रतिशत हुआ है।
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होगी।