Rakesh Asthana booked for 2 crore rupees on special CBI probe
जालंधर-केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डॉयरेक्टर राकेश अस्थाना पर एक मांस के व्यापारी से 2 करोड़ रुपए वसूल करने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में सीबीआई ने राकेश आस्थाना को नामजद करते हुए 2 करोड. की राशि के दलाल मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। इसका अहम पहलू यह भी है कि इसमें रॉ के अधिकारी और पंजाब पुलिस आईपीएस कैडर के अधिकारी सामंत गोयल का नाम भी सामने आ रहा है। उधर गिरफ्तार किए आरोपी मनोज कुमार ने अपने बयान में कई राज खोले हैं और आरोप लगाया है कि अस्थाना और मांस व्यापारी हवाला के कारोबारी हैं। उधर अस्थाना ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सीबीआई चीफ ने मोइन कुरैशी के मामले में सतीश सना के खिलाफ चल रही जांच को असफल करने के बदले 2 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। लेकिन जब सतीश सना को देश को छोडऩे से मना कर दिया और उसे जांच के दायरे में लाया गया तो उनके खिलाफ साजिश रची गई।
Rakesh Asthana booked for 2 crore rupees on special CBI probe