The DMU train driver came out in front
The DMU train driver came out in front, how did the accident happen
अमृतसर; यहांं घटे दर्दनाक हादसे सम्बन्धित डी. ऐम्म. यू. ट्रेन के चालक का एक लिखित बयान सामने आया है। इस सम्बन्धित उस ने कहा कि जब वह गाड़ी ले कर जोढ़ा फाटक नज़दीक पहुँचा तो उसे अचानक लाईनों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। उस ने लगातार हार्न मारे और एमरजैंसी ब्रेक भी लगाई परन्तु जब तक गाड़ी रुकी तब तक कई लोग हादसे का शिकार हो चुके थे। गाड़ी रुकते ही वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिस कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उस ने गाड़ी अमृतसर स्टेशन पर ही लाकर रोकी