चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज तीन लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवाराें का ऐलान किया। मौजूदा सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा को फिर से आनंदपुर साहिब सीट पर, पूर्व मंत्री सुरजीत रखड़ा को पटियाला, फतेहगढ़ साहिब सीट पर पूर्व आईएएस दरबारा सिंह गुरू को उम्मीदवार बनाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें पार्टी बीबी जागीर कौर को खडूर साहिब तथा जालंधर सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरनजीत अटवाल को उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। बताया जा रहा है कि शिअद के खाते की नौ सीटों में से शेष चार सीटों पर जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
तीन सीटों पर बीजेपी और 10 सीटों पर शिअद लड़ेगी चुनाव
पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं और राज्य में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन है, 13 में से 3 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 10 पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। राज्य में आखिरी चरण यानि 19 मई को मतदान होगा।