Fifth Kashmiri student Danish Rehman Sophie been arrested from Jammu
Fifth Kashmiri student Danish Rehman Sophie been arrested from Jammu
जालंधर- अलकायदा के कश्मीरी आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ मूसा के नेटवर्क से जुड़े पांचवें 19 साल के कश्मीरी स्टूडेंट दानिश रहमान सोफी को जम्मू के अवंतीपुरा के गांव नूरपुरा से अरेस्ट कर लिया गया है। सुहैल की पूछताछ में दानिश का नाम सामने आया था। दानिश को कोर्ट में पेश कर 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सुहैल का दानिश खास दोस्त है। दोनों एक साथ स्टडी कर रहे थे। सुहैल के जरिये दानिश के सीधे तार मूसा से जुड़ गए थे। सुहैल ने पूछताछ में दावा किया था कि असलहा सीमा पार से आया था। इसका राज दानिश जानता है। दानिश ही बता सकता है कि कौन-से रूट से सीमा पार से असलहा की खेप अमृतसर पहुंची थी। सुहैल के इस खुलासे के बाद सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जम्मू में स्पेशल ऑपरेशन यूनिट से तालमेल किया था। यहां से एसीपी दलबीर सिंह की सुपरविजन में एक विशेष पुलिस पार्टी फ्लाइट से श्रीनगर भेजी गई थी। यहां से विशेष पुलिस पार्टी ने थाना अवंतीपुरा के एसएचओ राकेश अकरम के सहयोग से पकड़ लिया। उसे बुधवार रात वहां की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आए। बता दें कि 10 अक्टूबर को तडक़सार जम्मू पुलिस की इनपुट पर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट जाहिद गुलजार, युसुफ रफीक भट्ट और सेंट सोल्जर कॉलेज का स्टूडेंट मोहम्मद इदरिश शाह को शाहपुर कैंपस स्थित होस्टल के रूम नंबर-94 से पकड़ा था। इनसे एक किलो आरडीएक्स के साथ-साथ एके 56 बरामद की गई थी। गुलजार ने माना था कि उसे सुहैल ने मैसेज भेजा था कि वह अमृतसर पुल के पास पेड नंबर-19 में छिपाकर रखा असलहा लेकर आए। वह शाह के साथ 7 अक्टूबर को असलहा लेकर आया था। टारगेट क्या था, के बारे मूसा ने आदेश देना था। पुलिस ने सुहैल को अवंतीपुरा से अरेस्ट कर लिया था।