You are currently viewing लुधियाना के इस इलाके में युवक ने किया ऐसा काम.जिससे इलाके में दहशत फैल गयी.पुलिस मौके पर पहुंची

लुधियाना के इस इलाके में युवक ने किया ऐसा काम.जिससे इलाके में दहशत फैल गयी.पुलिस मौके पर पहुंची

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाया फंदा,

PLN लुधियाना: (राजेश भंडारी) स्थानीय अशोक नगर, न्यू मनोज कॉलोनी के रहने वाले एक प्रवासी युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली है।

मृतक की पहचान पंकज सिंह उम्र 28 के रूप में हुई है, जो मूल रूप से यूपी के उन्नाव का रहने वाला है, पंकज काली सड़क पर एक फैक्टरी में चैकिंग का काम करता था, महज 4 महीने बाद पंकज की शादी होने वाली थी। पंकज यहा अपने साथी गंगाराम के साथ रहता था, घटना का उस समय पता चला जब उसका साथी गंगाराम सुबह काम से घर आया। जब उसने दरवाज़ा खटखटाया तो काफ़ी देर बाद भी दरवाजा नही खुला तो गंगाराम ने रोशनदान से झांक कर देखा तो पंकज की लाश पंखे से लटक रही थी। जिसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी।

मौके पर थाना सलेम के ड्यूटी अफ़सर ए एस आई ज्वाला प्रशाद ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।