You are currently viewing लोकसभा चुनाव से पहले TMC और कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गजों ने जॉइन की BJP

लोकसभा चुनाव से पहले TMC और कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गजों ने जॉइन की BJP

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उत्तर 24 परगना के भाटपारा से विधायक अर्जुन सिंह ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। राज्य में शामिल होने की संभावना को तृणमूल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल भाजपा चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मुकुल रॉय ने उन्हें अंगवस्त्र पहना कर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए।

चाैथी बार विधायक बने अर्जुन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह 30 साल तक ममता बनर्जी के साथ रहे, पर जब देशहित की बात आई और दूसरे देश के आक्रमण में 40-42 जवान मारे गये, उस मुद्दे पर ‘हमारी नेता’ ने जो बयान दिया है उससे देश हिल गया। उन्होंने कहा कि जब देश में दुख और गुस्सा है और लोगों की आंखों में आंसू हैं तो मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों के शवों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बहुत दुख हुआ है। ऐसी पार्टी में काम करना बेहद कष्टप्रद है।

सोनिया के करीबी टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल
उधर, कांग्रेस नेता व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वडक्कन ने कहा कि पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले के बाद ‘भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कांग्रेस ने जिस तरह से सशस्त्र बलों पर सवाल उठाए’, उससे वह बहुत आहत थे। उन्होंने कहा, मैंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय कांग्रेस को दिए। लेकिन, वंशवाद की राजनीति पार्टी में अब चरम पर है..वहां आत्म सम्मानित लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।