You are currently viewing एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में ही रही चोरियों के अपराधी जब पकड़े गए तो हर कोई रह गया हैरान

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में ही रही चोरियों के अपराधी जब पकड़े गए तो हर कोई रह गया हैरान

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मुलाजिम ही निकले चोर।

PLN लुधियाना: (राजेश भंडारी) थाना PAU की पुलिस पार्टी को उस समय बड़ी सफ़लता हाथ लगी,जब PAU के अधीन हुई चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।

एक प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए, एडीसीपी 3 गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने बताया कि दोनों अपराधी पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चौथी श्रेणी के कर्मचारी हैं, उक्त दोषी पहले केम्पस में रेकी करते थे, जिन क्वाटरों पर ताला लगा होता, उनको ये अपना निशाना बनाते थे।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चोरी किये सोने के 2 सेट ओर 4 चूड़ियां बरामद की है, पुलिस द्वारा इन पर अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।