To meet in the evening alone
To meet in the evening aloneजालंधर-स्थानीय कबीर विहार निवासी एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला का आरोप है कि उसकी गली में रीटा नाम की एक महिला सैक्स रैकेट चलाती है। इसकी शिकायत जब पुलिस थाने में की गई तो उल्टे पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्य़वहार किया। यही नहीं सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने उसे धमकी दी है कि वह उसका गैंगरेप करवा कर हत्या करवा देगी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद एडीसीपी सुडरविजी ने पीडि़त महिला को बुलाकर उसका पक्ष सुना है।
कबीर विहार की रहने वाली पूजा ने बताया कि उसके मोहल्ले में रीटा नाम की महिला सैक्स रैकेट का धंधा करती है। इसमें रीटा ने लड़कियों की जिंदगी दांव पर लगा दी है। जिसकी शिकायत उन्होंने बस्ती बावा खेल पुलिस थाने में की। लेकिन थाने का एसएचओ उलटे पूजा के साथ ही गलत व्यवहार करने लगा। पूजा ने इस संबंध में एक आडियो क्लिप भी जारी किया है। जिसमें एसएचओ पूजा के साथ गलत बात करता है।
पूजा का आरोप है कि जब वह शिकायत करने पहुंची तो एसएचओ उसे गलत नजरों से उसके सीने की तरफ घूर रहा था। उसके बाद एसएचओ ने पूजा से कहा कि शाम को अकेले में मिलो। पूजा ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से की है। वहीं, बस्ती बावा खेल के एसएचओ ने इस आरोप को नकारा है।