I will take legal action: M.J. Akbar
I will take legal action: M.J. Akbar
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम. जे. अकबर ने आज विदेश से लौटने के बाद अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को गलत और बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूतों के मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। विदेश दौरे में होने के कारण मैं इन आरोपों पर जवाब नहीं दे पाया लेकिन अब एक्शन लूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आम चुनावों से पहले ही इस मामले को क्यों उछाला गया। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इन आरोपों से मेरे गरिमा और छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।
बता दें कि जैसे ही अकबर आज भारत वापिस लौटे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनको एयरपोर्ट पर ही घेर लिया। मीडिया के सवालों की बौछारों से बचते हुए विदेश राज्य मंत्री ने तब सिर्फ इतना ही कहा कि वे इस बारे में बाद में एक बयान जारी करेंगे। वहीं पहले मीडिया में खबर थी कि उन्होंने ईमेल डालकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि सरकार ने इन खबरों का खंडन किया।
उल्लेखनीय है कि मी टू के अभियान के तहत कुछ महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। भाजपा ने इस पर चुप्पी साध रखी थी क्योंकि पार्टी का कहना था कि अकबर के भारत वापिस लौटने के बाद ही उनके स्पष्टीकरण के बाद फैसला लिया जाएगा कि वे पार्टी में रहेंगे या नहीं। वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।