जालंधर: बॉलीवुड फिल्मों में अपने रैप के लिए मशहूर गायक बादशाह का नया गाना ‘वैल्वेट फ्लो’ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। गाने के बोल को लेकर पंजाब के ईसाई समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ईसाई समाज का आरोप है कि गाने में चर्च और बाइबल का अपमान किया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद जल्द ही प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की बात कही है।
शिकायत जालंधर कैंट के दीप नगर से सटे शिव एन्क्लेव निवासी पास्टर गौरव मसीह गिल ने दी है। गिल पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के धार्मिक विंग के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने एक मित्र से सोशल मीडिया पर चल रहे बादशाह के इस गाने ‘वैल्वेट फ्लो’ के बारे में जानकारी मिली। मित्र ने बताया कि गाने में पवित्र बाइबल और ईसाई समुदाय के चर्च का गलत इस्तेमाल किया गया है।
गिल के मुताबिक, जब उन्होंने गाना सुना तो बादशाह ने उसमें “घर लगे चर्च और पासपोर्ट है बाइबल” जैसी लाइनें गाई हैं। गिल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह पूरा गाना अश्लील शब्दों से भरा हुआ है और इसमें पवित्र बाइबल और चर्च के नाम का उल्लेख आपत्तिजनक तरीके से किया गया है।
पास्टर गौरव मसीह गिल ने कहा कि इस गाने के आपत्तिजनक शब्दों और धार्मिक प्रतीकों के दुरुपयोग से पूरे ईसाई समुदाय में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि बादशाह और उनके साथियों ने जानबूझकर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
संगठन ने पुलिस से मांग की है कि गायक बादशाह और उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं और धर्मनिरपेक्षता को ठेस पहुंचाने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही, इस आपत्तिजनक गाने को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की भी मांग की गई है।
कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर बादशाह व अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
View this post on Instagram
Jalandhar: Rapper Badshah’s new song ‘Velvet Flow’ in controversy