You are currently viewing जालंधर में भयानक सड़क हादसा, एक्टिवा सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त- 3 घायल

जालंधर में भयानक सड़क हादसा, एक्टिवा सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त- 3 घायल

जालंधर: शहर की पीपीआर मार्किट में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार चालक द्वारा एक्टिवा सवार को बचाने की कोशिश में कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक सहित एक्टिवा पर सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना में गाड़ी और एक्टिवा दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में घायल हुए कार चालक मनोहर लाल ने बताया कि वह अंकुर अस्पताल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं और ऊना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सड़क खाली थी, तभी अचानक सामने से एक एक्टिवा आ गई। एक्टिवा सवार से टक्कर बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि, इसके बावजूद कार की एक्टिवा से टक्कर हो गई, जिससे एक्टिवा सवार भी घायल हो गए।

इस हादसे में कार चालक मनोहर लाल के साथ ही एक्टिवा पर सवार दो युवक भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। दोनों घायल युवक पास के ही रविंद्र नगर में रहते हैं और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घायल युवक के पिता जगजीवन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी सड़क पर बने एक मेनहोल के कारण अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद वह एक्टिवा सवार दो युवकों से टकराकर पलट गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों के इलाज के बाद दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उनके बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

horrible-road-accident-in-jalandhar-car-overturned-while-trying