You are currently viewing जालंधर में लापता वकील और महिला मित्र हत्याकांड का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, पूछताछ में हत्या की वजह आई सामने, शवों की तलाश जारी

जालंधर में लापता वकील और महिला मित्र हत्याकांड का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, पूछताछ में हत्या की वजह आई सामने, शवों की तलाश जारी

जालंधर: जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित एजीआई फ्लैट्स से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए वकील संजीव कुमार और उनकी महिला मित्र अंजूपाल के मामले में सनसनीखेज मोड़ आया है। कपूरथला पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में बिंदर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही वकील संजीव और अंजूपाल की हत्या की है।

क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वकील संजीव कुमार और उनकी मित्र अंजूपाल कुछ समय पहले जालंधर-फगवाड़ा हाईवे स्थित एजीआई फ्लैट्स से लापता हो गए थे। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी। जांच के दौरान शक की सुई हरविंदर सिंह बिंदर पर गई, जो पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि का बताया जा रहा है।

आरोपी का कबूलनामा और हत्या का कारण
कपूरथला पुलिस ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर बिंदर को गुजरात से धर दबोचा। पूछताछ में उसने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने संजीव और अंजूपाल, दोनों की हत्या कर दी है। बिंदर ने बताया कि जब वह जेल में बंद था, तब वह नशे का कारोबार चलाता था और इस अवैध धंधे का सारा पैसा अंजूपाल के पास जमा होता था। जेल से बाहर आने पर जब उसने अंजूपाल से अपने पैसे मांगे, तो उसने एक भी पैसा देने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर वकील संजीव कुमार के साथ रहने लगी। इसी बात से नाराज होकर उसने दोनों की हत्या करने की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

शवों की बरामदगी बाकी, जांच जारी
हालांकि आरोपी हरविंदर सिंह बिंदर ने हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन पुलिस ने अभी तक वकील संजीव कुमार और अंजूपाल के शवों को बरामद नहीं किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शवों के बारे में जानकारी जुटाने और उन्हें बरामद करने का प्रयास कर रही है। कपूरथला पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है और इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं को खंगाल रही है। इस गिरफ्तारी और कबूलनामे से मामले की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है, लेकिन शवों की बरामदगी के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The accused in the murder of missing lawyer and his female friend in Jalandhar