You are currently viewing जालंधर में चोरों की करतूत, बहन को मिलने गए विकलांग के घर को बनाया निशाना; नकदी समेत चांदी की चेन लेकर फरार

जालंधर में चोरों की करतूत, बहन को मिलने गए विकलांग के घर को बनाया निशाना; नकदी समेत चांदी की चेन लेकर फरार

जालंधर: शहर के थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते मॉडल हाउस इलाके में एक विकलांग व्यक्ति के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर घर से नकदी और चांदी की चेन चोरी कर फरार हो गए। घटना का पता सोमवार सुबह चला जब पीड़ित के भाई ने घर में रोशनी जलती देखी।

पीड़ित रिंकू ने बताया कि वह मॉडल हाउस में अकेला रहता है। बीती शाम रविवार को वह अपनी बहन से मिलने के लिए टांडा गया हुआ था। सोमवार सुबह जब उसके भाई ने घर में लाइट जलती देखी तो उसे कुछ शक हुआ। उसने वापस आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और चोरी हो चुकी थी।

रिंकू ने बताया कि चोर घर से करीब 15 हजार रुपये नकद और एक चांदी की चेन चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरों का सुराग लग सके। पुलिस ने पीड़ित रिंकू के बयान दर्ज कर लिए हैं और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Thieves in Jalandhar targeted the house of a handicapped person