फरीदकोट: जिले के थाना सदर कोटकपूरा क्षेत्र के गांव खारा में सोमवार को जमीन के घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक व्यक्ति ने विवाद के चलते अपनी पत्नी की चुनरी से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान 40 वर्षीय गगनदीप कौर के तौर पर हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोटकपूरा के गांव ब्राह्मणवाला निवासी गगनदीप कौर की शादी गांव खारा के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी जसप्रीत सिंह उर्फ शक्तिमान से हुई थी। बताया जा रहा है कि गगनदीप कौर का ससुराल पक्ष के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जसpreet सिंह अपनी पुश्तैनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी गगनदीप कौर इसका लगातार विरोध कर रही थी।
इसी विवाद के चलते जसप्रीत सिंह खेतों से मिट्टी बेच रहा था। सोमवार को जब गगनदीप कौर खेतों में पहुंची और मिट्टी बेचने का विरोध किया, तो जसप्रीत सिंह ने तैश में आकर गगनदीप कौर की चुनरी से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के भाई बलतेज सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जसप्रीत सिंह और उसका ससुराल परिवार गगनदीप कौर को गुजारा खर्च नहीं दे रहा था, जिसके कारण बच्चों के पालन-पोषण के लिए उसकी बहन एक निजी बैंक में नौकरी कर रही थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल परिवार के उकसाने पर ही उसके पति ने मिट्टी बेचने का विरोध करने पर गगनदीप की हत्या की। बलतेज सिंह का यह भी कहना है कि जसप्रीत सिंह नशे का आदी है और घटना के समय ससुराल वालों ने उसे नशा करवाकर उसकी बहन की हत्या के लिए उकसाया था।
डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतका के मायके परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जमीन के विवाद को लेकर ही जसप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी गगनदीप कौर की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस आरोपी पति जसप्रीत सिंह की तलाश कर रही है।
View this post on Instagram
Land dispute in Punjab took a bloody turn husband killed her wife