चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और किसानों की अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इस बैठक में पंजाब सरकार के मंत्रियों को शामिल न करने की शर्त रखी है।
डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर पुष्टि की है कि उन्हें भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से 4 मई को प्रस्तावित बैठक के लिए आधिकारिक निमंत्रण मिला है। इस निमंत्रण में बैठक का समय और स्थान तय करने के साथ-साथ यह भी कहा गया है कि बैठक में पंजाब और केंद्र सरकार दोनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
किसान नेता डल्लेवाल ने मोर्चे की ओर से कहा है कि वे मानते हैं कि किसी भी मसले का हल बातचीत से ही निकल सकता है और वे बातचीत से पीछे नहीं हटते। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार की बैठक में पंजाब सरकार के मंत्रियों को बुलाया जाता है, तो वे इस बैठक का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे।
डल्लेवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में रविवार को ही केंद्र सरकार को ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि 4 मई की बैठक से पहले यह साफ किया जाए कि पंजाब सरकार के मंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया जाएगा या नहीं, ताकि किसान मोर्चे द्वारा बैठक में शामिल होने या न होने पर अंतिम फैसला लिया जा सके।
गौरतलब है कि किसान नेता पंजाब सरकार द्वारा पूर्व में किए गए कुछ व्यवहारों से नाराज हैं, जिसके चलते वे नहीं चाहते कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधि सीधे तौर पर केंद्र के साथ होने वाली इस महत्वपूर्ण बातचीत का हिस्सा बनें।
View this post on Instagram
Farmer leader Dallewal is ready to negotiate with the Centre on MSP