You are currently viewing अफगानिस्तान से आने वाले मेवों के स्वाद पर असर डालेगी अटारी चेक पोस्ट, माल पहुंचने में 4 दिन की जगह लग सकता है 45 दिन का समय

अफगानिस्तान से आने वाले मेवों के स्वाद पर असर डालेगी अटारी चेक पोस्ट, माल पहुंचने में 4 दिन की जगह लग सकता है 45 दिन का समय

अमृतसर: पहलगाम घटना के बाद भारत द्वारा अटारी सीमा पर चेक पोस्ट को बंद करने के ऐलान के बाद अफगानिस्तान से आने वाले मेवे और ड्राई फ्रूट के व्यापार पर गहरा असर पड़ने की आशंका है। जहां पाकिस्तान के रास्ते से भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला व्यापार प्रभावित होगा, इसे लेकर व्यापारी समुदाय में भी चिंता का माहौल है। बुधवार रात को अटारी चेक पोस्ट बंद होने के ऐलान के तुरंत बाद गुरुवार सुबह ही बाजार में अफगानिस्तान से आने वाले सामान के दामों में लगभग 10 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।

यह गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा है। वर्ष 2017-18 और 2018-19 में जहां दोनों देशों के बीच लगभग 4000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था, वहीं 2019-20 में यह घटकर 2772 करोड़ रुपये और 2020-21 में 2639 करोड़ रुपये रह गया। अटारी सीमा देश की पहली ज़मीनी बंदरगाह है जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण और सुविधाजनक मार्ग है। इस रास्ते से भारत से सब्जियां, मिर्च, टमाटर, प्लास्टिक का धागा जैसी वस्तुएं निर्यात की जाती थीं, जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सूखे मेवे, ड्राई फ्रूट, जिप्सम, कांच, सेंधा नमक, जड़ी-बूटियां और सीमेंट भारत आयात किया जाता था। अब सीमा बंद होने के कारण अटारी-वाघा मार्ग से अफगानिस्तान से भारत को होने वाला निर्यात भी संभव नहीं होगा।

वर्ष 1953 से अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट का व्यापार करने वाली फर्म मोहर सिंह स्वर्ण सिंह के मालिक मनमोहन सिंह ने बताया कि अटारी चेक पोस्ट बंद होने से अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते आने वाला ड्राई फ्रूट का कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि पहले अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट 4-5 दिन में भारत पहुंच जाता था। अब अटारी चेक पोस्ट बंद होने के बाद माल को दुबई-मुंबई का लंबा समुद्री सफर तय करना पड़ेगा, जिसमें 40-45 दिन का समय लग सकता है। इसका असर न केवल किराए-भाड़े पर पड़ेगा, बल्कि माल की गुणवत्ता और स्वाद पर भी पड़ सकता है। ड्राई फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मेहरा ने कहा कि बेशक कारोबार प्रभावित होगा, लेकिन पाकिस्तान द्वारा किया गया कायरतापूर्ण कार्य बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है।

Attari check post will affect the taste of dry fruits coming from Afghanistan