मोगा: शहर में दिनदहाड़े एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन अज्ञात लोगों ने एक महिला दुकानदार को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर लाखों रुपये मूल्य की सोने की तीन अंगूठियां लूट लीं। आरोपी राधास्वामी डेरे के बारे में जानकारी मांगने के बहाने दुकान में घुसे थे।
घटना बीते कल की बताई जा रही है। पीड़ित महिला नीलम के बेटे अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को दुकान पर बैठाकर खाना खाने घर गए थे। इसी दौरान एक महिला सहित तीन लोग बाइक पर दुकान पर पहुंचे और अंदर आ गए। दुकान में आते ही उन्होंने महिला से मोगा में राधास्वामी डेरा के स्थान के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।
बातों ही बातों में आरोपियों ने महिला को उसके परिवार पर आने वाली किसी मुसीबत का डर दिखाकर घबराहट पैदा कर दी। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर महिला को हिप्नोटाइज कर दिया और उससे सोने की अपनी तीनों अंगूठियां उतारकर एक सफेद कपड़े में बांधने को कहा।
आरोपियों ने चालाकी से अंगूठियों वाला कपड़े का बंडल बदल लिया और उसकी जगह उसी तरह के कपड़े में हरी घास बांधकर महिला को दे दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। महिला को जब होश आया और उसने कपड़े का बंडल खोलकर देखा, तो अंदर सोने की अंगूठियों की जगह घास देखकर उसके होश उड़ गए।
परिवार ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस वारदात में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और लोग दिनदहाड़े हुई इस तरह की वारदात को लेकर चिंतित हैं।
View this post on Instagram
In Punjab a woman was hypnotized in broad daylight and her rings