You are currently viewing पंजाब में कलयुगी पोतों की हैवानियत, कमरा शिफ्ट करने को कहा तो बुजुर्ग दादा-दादी को पीट-पीटकर किया अधमरा

पंजाब में कलयुगी पोतों की हैवानियत, कमरा शिफ्ट करने को कहा तो बुजुर्ग दादा-दादी को पीट-पीटकर किया अधमरा

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहां न्यू शिव पुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपती को उनके अपने पोतों और उनके कुछ साथियों ने मिलकर बेरहमी से पीटा। बुजुर्गों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने पोते को ग्राउंड फ्लोर वाला कमरा खाली कर ऊपर शिफ्ट होने के लिए कहा था। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

न्यू शिव पुरी गली नंबर-3 के रहने वाले 85 वर्षीय दलिया सिंह ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनके पोतों ने आज उन्हें जान से मारने की कोशिश की। उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले अपनी पोते को ग्राउंड फ्लोर का कमरा रहने के लिए दिया था, क्योंकि उस समय उसकी पत्नी गर्भवती थी। दलिया सिंह ने बताया कि आज वे डीएमसी अस्पताल से अपना चेकअप करवाकर लौटे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सीढ़ियां चढ़ने से मना किया। इस कारण उन्होंने पोते से कहा कि वह कमरा ऊपर शिफ्ट कर ले ताकि वे नीचे रह सकें। इसी बात पर पोता गुस्से में आ गया और अपने भाई समेत अन्य दोस्तों को बुलाकर दादा-दादी से मारपीट शुरू कर दी। पोतों और उनके साथियों ने बुजुर्ग दंपती को जमीन पर पटक-पटक कर मारा।

घायल शांति देवी ने बताया कि उनके पोते पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं और यह चौथी बार है जब उन्होंने उन पर हमला किया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना दरेसी में कई बार शिकायतें दी गई हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। शांति देवी ने बताया कि पोतों ने उन्हें यहां तक धमकी दी कि वे तकिये से दबा कर मार देंगे। शांति देवी ने यह भी बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है और वह ऊपर के कमरे में ही रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर उनके पोते उनसे मारपीट करते हैं। बुजुर्ग दंपती ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। हमले में शांति देवी के कंधे पर और दलिया सिंह को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं।

In Punjab, the cruelty of the grandsons of Kaliyuga