You are currently viewing पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित, सभी स्कूल-कॉलेज समेत सरकारी संस्थान रहेंगे बंद

पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित, सभी स्कूल-कॉलेज समेत सरकारी संस्थान रहेंगे बंद

चंडीगढ़: अप्रैल का महीना छुट्टयों के लिहाज से काफी अच्छा रहा है, जिससे छात्रों और आम जनता को राहत मिली है। इस महीने पंजाब में कुल 7 सरकारी छुट्टियां थीं, हालांकि इनमें से कुछ रविवार को भी पड़ीं। कई लोगों ने 18, 19 और 20 अप्रैल के आसपास एक लंबे वीकेंड का भी लाभ उठाया। अब इसी महीने एक और महत्वपूर्ण छुट्टी आने वाली है।

पंजाब सरकार ने 29 अप्रैल, मंगलवार को राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस घोषणा के बाद, 29 अप्रैल को पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल, 29 अप्रैल को भगवान परशु राम की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।

Government holiday declared in Punjab on this day