जालंधर: शहर में बिजली के सब-स्टेशनों पर मरम्मत कार्य के चलते शनिवार, 20 अप्रैल को विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावरकॉम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन से चलने वाले 11 के.वी. लाजपत नगर, एस.यू.एस. नगर, आल इंडिया रेडियो, सिविल लाइन, न्यू जवाहर नगर, कंपनी बाग, सिविल अस्पताल, एल.आई.सी., कूल रोड, गुरु नानक मिशन अस्पताल और सैंट्रल टाउन फीडरों के अंतर्गत आने वाले इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसी क्रम में फीडर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा, जिससे लाजपत नगर, नकोदर चौक, अजीत नगर, मखदुमपुरा, शास्त्री नगर, नीवां सूरज गंज, एल.आई.सी. फ्लैट्स, विभिन्न अस्पतालों व आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। इसी तरह से टांडा सब-स्टेशन से चलता 11 के.वी. किंग सिटी फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा व इसके अंतर्गत आते सभी इलाके प्रभावित होंगे।
मकसूदां सब-स्टेशन के अंतर्गत आते 11 के.वी. भगत सिंह कॉलोनी, ग्रेन मार्कीट, शांति विहार, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, मकसूदपुर, एच.एम.वी., बस्ती नौ, डी.ए.वी., डिफैंस कॉलोनी, सलेमपुर, जनता कॉलोनी, हीरापुर (यू.पी.एस), ए.पी. के मंड व तलवाड़ा, कैटेगरी-2 के गुलाब देवी अस्पताल, गुरुद्वारा शिव नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया और कैटेगरी-4 के एम.ई.एस. व मिल्क प्लांट फीडरों की सप्लाई भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। सर्जिकल कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन से जुड़े जे.पी. नगर, अशोक नगर, हरबंस नगर, सनसिटी फेस-1, नाहलां कॉलोनी, बस्ती पीरदाद एरिया, कपूरथला रोड, राम शरणम कॉलोनी, बद्री कॉलोनी, न्यू कैलाश नगर, शेर सिंह कॉलोनी, जी.आर.डी. एन्क्लेव, गौतम नगर, बस्ती बावा खेल, गुरु नानक कॉम्प्लेक्स, सर्जिकल कॉम्प्लेक्स व आसपास के इलाकों में भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
इसके अतिरिक्त, 66 के.वी. फोकल प्वाइंट के दोनों सब-स्टेशनों और टांडा रोड सब-स्टेशनों में मरम्मत के चलते लगभग सभी फीडरों के अंतर्गत आने वाले इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, सब स्टेशन के अंतर्गत आते 11 के.वी नेहरू गार्डन रोड, सेंट्रल टाउन, शास्त्री मार्केट, पुराना जवाहर नगर, गोविंदगढ़, लाडोवाली रोड, नेहरू गार्डन रोड, मंडी फेंटन गंज, प्रेम नगर, शर्मा मार्केट, कृष्ण नगर में फीडरों की सप्लाई हेतु सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी तरह से आल इंडिया रेडियो, सिविल लाइन, न्यू जवाहर नगर, कंपनी बाग, सिविल अस्पताल, एल.आई.सी., कूल रोड, गुरु नानक मिशन अस्पताल, सैंट्रल टाउन फीडरों के अंतर्गत आते इलाकों की बिजली सप्लाई भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। पावरकॉम ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
View this post on Instagram
Electricity supply will remain suspended in various areas of Jalandhar today