You are currently viewing पत्नी ने कराया फेशियल और आइब्रो, देखकर बौखलाए पति ने कर दिया बड़ा कांड

पत्नी ने कराया फेशियल और आइब्रो, देखकर बौखलाए पति ने कर दिया बड़ा कांड

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद ही चौंकाने और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी के सजने-संवरने से इस कदर नाराज़ हो गया कि उसने गुस्से में सबके सामने धारदार हथियार (बांके) से उसकी चोटी ही काट दी। घटना तब हुई जब पत्नी एक रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए ब्यूटी पार्लर से फेशियल और आइब्रो सेट कराकर अपने मायके आई हुई थी। पीड़ित पत्नी के पिता ने दामाद के खिलाफ पुलिस में गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, मामला हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला सरायमुल्लागंज निवासी राधाकृष्ण ने अपनी बेटी सुमन की शादी बीते साल गांव जुग्गा पुरवा निवासी रामप्रकाश के साथ की थी। सुमन इन दिनों अपने मायके आई हुई थीं।

बताया जाता है कि रिश्तेदारी में एक शादी समारोह होने के कारण सुमन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थीं। वहां उन्होंने फेशियल कराया और अपनी आइब्रो भी सेट करवाई। ब्यूटी पार्लर से सजधजकर जब वह घर आईं, उसी समय उनके पति रामप्रकाश भी ससुराल आ पहुंचे।

पत्नी को संवरा हुआ देखकर पति रामप्रकाश आगबबूला हो गए। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ा कि रामप्रकाश ने आपा खो दिया और तैश में आकर ससुराल वालों के सामने ही बांके से पत्नी सुमन की चोटी काट दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रामप्रकाश मौके से फरार हो गया। पीड़ित सुमन के पिता राधाकृष्ण ने तत्काल हरपालपुर थाने पहुंचकर दामाद रामप्रकाश के खिलाफ लिखित तहरीर दी। तहरीर में राधाकृष्ण ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दामाद रामप्रकाश उनकी बेटी को दहेज में फ्रिज और कूलर मांगने के लिए अक्सर प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। उन्होंने दामाद पर सबके सामने उनकी बेटी की चोटी काटने का भी आरोप लगाया है।

हरपालपुर थाने के एसओ के के यादव ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद रामप्रकाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी की चोटी काटने के बाद दामाद फरार हो गया। दामाद को बेटी का सजधजकर आना पसंद नहीं आया और उसने सबके सामने पिटाई शुरू कर दी, बीच-बचाव करने पर दामाद ने उन लोगों से भी अभद्रता की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

husband got furious and did a big scandal