You are currently viewing बड़ी सफलता: पंजाब में ISI-BKI से जुड़े एक नाबालिग सहित 13 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और RDX बरामद

बड़ी सफलता: पंजाब में ISI-BKI से जुड़े एक नाबालिग सहित 13 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और RDX बरामद

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा समर्थित दो बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य पुलिस द्वारा चार दिन तक चलाए गए एक विशेष अभियान में एक नाबालिग सहित कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि ये सभी राज्य में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे और इनके निशाने पर पुलिस थाने तथा प्रमुख व्यक्ति थे।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शनिवार (19 अप्रैल) को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने ये दो अलग-अलग सफल अभियान चलाए। गिरफ्तार किए गए 13 व्यक्तियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जो इन आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामदगी में 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और 1 ग्रेनेड लांचर जैसी खतरनाक चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने ढाई-ढाई किलोग्राम वजन की दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), डेटोनेटर, 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल और 2 किलो रॉयल डिमॉलिशन एक्सप्लोसिव (RDX) भी जब्त किया है। आतंकियों के पास से 5 पिस्तौल (जिनमें बेरेटा और ग्लॉक जैसी विदेशी पिस्तौलें शामिल हैं), 6 मैगजीन और 44 कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक वायरलेस सेट और तीन वाहन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाना था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये सभी गिरफ्तार व्यक्ति सीधे तौर पर पाकिस्तान की ISI के इशारे पर भारत विरोधी और देश को अस्थिर करने वाली गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे। उन्होंने यह भी बताया कि आतंकियों के निशाने पर पंजाब के कई पुलिस स्टेशन और राज्य के कुछ प्रमुख व्यक्ति थे।

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आतंकी मॉड्यूल बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से ऑपरेट किए जा रहे थे और इन्हें पाकिस्तान की ISI का पूरा समर्थन और फंडिंग मिल रही थी। इन मॉड्यूल के भंडाफोड़ से पंजाब में होने वाली कई संभावित आतंकी साजिशें नाकाम हुई हैं। गिरफ्तार सभी आतंकियों को अब अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि उनसे आगे की पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क और इनके मंसूबों के बारे में गहराई से जानकारी हासिल की जा सके। पंजाब पुलिस इस आतंकी नेटवर्क की जड़ों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

13 terrorists including a minor belonging to ISI-BKI arrested in Punjab