जालंधर: नगर निगम जालंधर ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मॉडल टाउन के चर्चित प्रापर्टी कारोबारी बाजवा बर्दस की तीन दुकानों को सील कर दिया है। मिट्टापुर रोड पर बनी इन दुकानों पर नगर निगम ने नोटिस भी चिपका दिया है, जिसमें इन्हें गैर-कानूनी निर्माण बताया गया है। बाजवा भाइयों के मौजूदा सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ाव के बावजूद हुई इस कार्रवाई ने शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
नगर निगम की टीम ने मिट्टापुर रोड पर बनी इन तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया। दुकानों के बाहर चिपकाए गए नोटिस के अनुसार, इन दुकानों का निर्माण गैर-कानूनी तरीके से किया गया है, क्योंकि इनके निर्माण के लिए न तो नक्शा पास कराया गया और न ही आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लिया गया। ये दुकानें मॉडल टाउन की गोल मार्किट क्षेत्र से जुड़े प्रापर्टी कारोबारी बाजवा बर्दस से संबंधित बताई जा रही हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ये अवैध दुकानें किसी और को बेच दी हैं। दुकानों के बाहर ‘बाजवा एस्टेट’ भी लिखा हुआ है।
बाजवा भाइयों का नाम शहर के जाने-माने प्रापर्टी कारोबारियों में गिना जाता है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों भाई इस समय आम आदमी पार्टी में शामिल हैं। उन पर आरोप लगते रहे हैं कि वे जिसकी सरकार आती है, उसी पार्टी में शामिल हो जाते हैं। इससे पहले वे अकाली दल में भी रह चुके हैं।
आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्होंने शहर में कई जगहों पर अवैध निर्माण किए और अवैध दुकानें बनाईं, लेकिन राजनीतिक जुड़ाव के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि वे आप के एक स्थानीय नेता के करीबी हैं और उसी की शह पर काम कर रहे थे। ऐसे में, उनकी दुकानों पर अब नगर निगम द्वारा की गई सीलिंग की कार्रवाई कई लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई है और इसे लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। नगर निगम की इस कार्रवाई ने एक बार फिर अवैध निर्माणों और कथित राजनीतिक संरक्षण के मुद्दों को सतह पर ला दिया है।
View this post on Instagram
3 shops built by AAP’s Bajwa Bardas sealed