मानसा: पंजाब के मानसा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नौजवानों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मानसा से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव चकेरियाँ के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, चार नौजवान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर देर रात अपने गाँव की ओर वापस लौट रहे थे। गाँव के पास अचानक एक आवारा कुत्ता गाड़ी के सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में गाड़ी चला रहे नौजवान ने संतुलन खो दिया और फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मानसा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे का शिकार हुए नौजवानों की उम्र 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। मृतकों में से एक नौजवान का करीब तीन महीने पहले ही विवाह हुआ था। वहीं, दूसरे नौजवान ने विदेश जाने के लिए फाइल लगाई हुई थी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
View this post on Instagram
Horrible accident in Punjab: Fortuner lost control and overturned