You are currently viewing नशों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पुलिस अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, SHO और सहायक SHO सस्पेंड

नशों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पुलिस अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, SHO और सहायक SHO सस्पेंड

बठिंडा: बठिंडा में नशों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर बड़ा एक्शन लेते हुए एसएचओ और सहायक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने दी।

एसएसपी अमनीत कोंडल ने थाना सिविल लाइन के एसएचओ रविंदर सिंह और एडिशनल एसएचओ बेअंत सिंह को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशाखोरी रोकने में नाकाम रहने के कारण निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई गुरुवार शाम को की गई, जिसकी पुष्टि खुद एसएसपी अमनीत कोंडल ने की है।

सूत्रों के मुताबिक, सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आने वाली धोबियाना बस्ती में पिछले काफी समय से ‘चिट्टे’ (हेरोइन) की बड़े पैमाने पर तस्करी और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने एसएसपी और डीआईजी को कई बार लिखित शिकायतें दी थीं। शिकायतों की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि पंजाब में सरकार ने नशा खत्म करने के लिए अभियान छेड़ रखा है, जिसके चलते पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब थाना सिविल लाइन के किसी एसएचओ और एडिशनल एसएचओ को अपने क्षेत्र में नशा रोकने में असफल रहने के कारण निलंबित किया गया हो।

एसएसपी अमनीत कोंडल ने साफ कर दिया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी या अधिकारी नशों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहा या इस मामले में किसी की भी गलती पाई गई, तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Big action against police officers for not taking action against drugs