जालंधर: शहरवासियों के लिए जरूरी सूचना। बिजली संबंधी आवश्यक मरम्मत कार्यों के कारण आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
पावरकॉम से मिली जानकारी के अनुसार, 11 के.वी. मैनब्रो और 11 के.वी. दयोल नगर फीडरों पर मरम्मत का काम किया जाना है। इसके चलते आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक (कुल 4 घंटे) इन फीडरों से संबंधित इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
बिजली विभाग ने सूचित किया है कि आज बिजली कटौती के कारण निम्नलिखित इलाके प्रभावित रहेंगे। मैनब्रो फीडर से जुड़े गुरु रविदास नगर, न्यू मॉडल टाऊन, राम वाटिका फ्लैट, अकाल आई अस्पताल, और मैनब्रो रोड पर स्थित सभी स्कूल व अस्पताल में बिजली नहीं रहेगी। इसके अतिरिक्त, दयोल नगर फीडर के अंतर्गत आने वाले दयोल नगर, न्यू दयोल नगर, तिलक नगर, राजपूत नगर और इनके आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के दौरान सहयोग करें और बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें या वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम 4 बजे सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
View this post on Instagram
There will be power cut in many areas of Jalandhar from 12 noon to 4 pm