चंडीगढ़: पंजाब में सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है।
नई समय-सारणी के अनुसार, 16 अप्रैल, 2025 (बुधवार) से पंजाब के सभी सरकारी अस्पताल सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही खुले रहेंगे। यह बदला हुआ समय 15 अक्टूबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा। यह नया समय राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे कि सभी जिला अस्पताल, उप-मंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आम आदमी क्लीनिक, आयुष्मान भारत – स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र, और ई.एस.आई. अस्पतालों पर लागू होगा।
मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर अस्पताल खुलने से आधा घंटा पहले, यानी सुबह 7:30 बजे खुल जाएंगे। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) पहले की तरह ही 24 घंटे निरंतर जारी रहेंगी।
अस्पतालों के प्रशासनिक कार्यालयों (दफ्तरों) के कामकाज के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अस्पताल के दफ्तर पहले की तरह ही सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना कार्य करते रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर के बीच सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाने से पहले इस नई समय-सारणी का ध्यान रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
View this post on Instagram
Timings of government hospitals changed in Punjab