You are currently viewing पंजाब में दर्दनाक घटना! तख्त दमदमा साहिब के सरोवर में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, HSGMC पूर्व प्रधान के सेवादार का था इकलौता बेटा

पंजाब में दर्दनाक घटना! तख्त दमदमा साहिब के सरोवर में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, HSGMC पूर्व प्रधान के सेवादार का था इकलौता बेटा

तलवंडी साबो: तलवंडी साबो में बैसाखी जोड़ मेले के अंतिम दिन और खालसा साजना दिवस के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने उत्सव के माहौल को मातम में बदल दिया। तख्त श्री दमदमा साहिब के पास स्थित पवित्र सरोवर में नहाते समय 13 वर्षीय अमृतधारी बच्चे जसकीरत सिंह की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के मुख्य सेवादार का इकलौता बेटा था।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना सोमवार दोपहर उस समय हुई जब जसकीरत सिंह, पुत्र सुखपाल सिंह, निवासी गांव जीवन सिंह वाला, तख्त साहिब के निकट पवित्र सरोवर में अन्य संगत के साथ स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे देखा और बड़ी मशक्कत के बाद उसे सरोवर से बाहर निकाला।

बच्चे को गंभीर हालत में तुरंत सिविल अस्पताल तलवंडी साबो ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जसकीरत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके पिता सुखपाल सिंह, जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के मुख्य सेवादार के तौर पर जाने जाते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे का शव पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बैसाखी के पावन अवसर पर हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

tragic-incident-in-punjab-13-year-old-child-died-after-drowning