बरनाला: पंजाब के बरनाला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य में आज सुबह सुधार देखा गया है। पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बीती रात अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने सुबह करीब 4 बजे उन्हें इंजेक्शन दिया और अल्ट्रासाउंड समेत कई अन्य आवश्यक जांचें कीं, जिसके बाद उन्हें दर्द से कुछ राहत मिली है। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ ने भी आज सुबह अस्पताल पहुंचकर डल्लेवाल का हालचाल जाना।
काका सिंह कोटड़ा ने मीडिया को बताया कि लंबी भूख हड़ताल के कारण डल्लेवाल का शरीर काफी कमजोर हो गया है। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सख्त सलाह दी है। हालांकि, इसके बावजूद डल्लेवाल ने श्री मुक्तसर साहिब के दोदा अनाज मंडी में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।
किसान नेताओं ने आम लोगों और समर्थकों से डल्लेवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल के जल्द स्वस्थ होकर वापस आने से किसानों के चल रहे संघर्ष को और मजबूती मिलेगी। फिलहाल, डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
View this post on Instagram
Farmer leader Dallewal admitted to hospital