जालंधर: जिले के आदमपुर के गांव दमुंडा में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आग लगने से एक 18 वर्षीय युवक की झुलसकर मौत हो गई। मृतक युवक गांव में एक झोपड़ी में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता, बिहार के सहरसा निवासी जमेली राम ने बताया कि वह और उनका परिवार पिछले 15 वर्षों से पंजाब में मजदूरी कर रहा है। पिछले दो सालों से वे आदमपुर निवासी पाल सिंह के खेत में बने कमरे के साथ लगी एक झोपड़ी में रह रहे थे। जमेली राम ने बताया कि उनके चार बेटियां और दो बेटे हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा कृष्णा, जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष थी, मानसिक रूप से बीमार होने के कारण कोई काम नहीं करता था।
आज सुबह जब जमेली राम अपनी पत्नी बचमनी देवी के साथ काम पर गए हुए थे, तभी उन्हें अपने साले विजय कुमार का फोन आया, जिसमें उन्हें झोपड़ी में आग लगने और उनके बेटे की मौत की सूचना मिली। जमेली राम तुरंत अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे तो देखा कि उनकी झोपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी और उनके बेटे कृष्णा की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई थी।
जमेली राम ने बताया कि झोपड़ी में चूल्हा था, जिस पर उनकी 6 और 8 साल की छोटी बेटियां चाय बना रही थीं। चाय बनाते समय अचानक तेज हवा चलने के कारण चूल्हे से आग लग गई। दोनों लड़कियां तुरंत झोपड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहीं, लेकिन उनका 18 वर्षीय बेटा कृष्णा उस समय झोपड़ी में चारपाई पर सो रहा था और आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में झोपड़ी में रखी आठ हजार रुपये की नकदी समेत उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर फिलहाल मामले में कोई और कार्रवाई नहीं की गई है, केवल रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
View this post on Instagram
Major accident in Jalandhar: 18-year-old youth burnt to death in fire