बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में आज कोर्ट परिसर उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब एक महिला कांस्टेबल की पेशी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कोर्ट परिसर में महिला कांस्टेबल और उसके पति के बीच तीखी बहस हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ों और मुक्कों की बरसात कर दी।
जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी थी। इसी दौरान गुरमीत कौर उर्फ गगन नाम की एक अन्य महिला भी कोर्ट पहुंची। गुरमीत कौर ने कांस्टेबल अमनदीप कौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमनदीप के उसके पति बलजिंदर सोनू के साथ अवैध संबंध हैं और दोनों मिलकर नशे का कारोबार करते हैं।
कोर्ट परिसर में इसी बात को लेकर अमनदीप कौर और उसके पति बलजिंदर सोनू के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ और मुक्के मारने लगे। इस अप्रत्याशित घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक हंगामा होता रहा।
गौरतलब है कि ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर को हाल ही में 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में कल उन्हें एक दिन का पुलिस रिमांड मिला था, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आज कोर्ट परिसर में हुए हंगामे ने इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है।
View this post on Instagram
High voltage drama in court premises in Punjab