चंडीगढ़: विदेश मंत्रालय ने पंजाब के खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और उनके अधिकारियों की टीम को अमेरिका जाने के लिए राजनीतिक मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया है। मंज़ूरी न देने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी मंत्री को राजनीतिक मंज़ूरी देने से इनकार किया गया हो।
29 मार्च से 6 अप्रैल तक की यात्रा के लिए मंज़ूरी मांगी गई थी। इस टीम में पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी और निदेशक डॉ. जी.एस. बेदी भी शामिल थे। उन्हें अमेरिका के विस्कॉन्सिन में ए.बी.एस. ग्लोबल की प्रयोगशाला का दौरा करना था ताकि होल्सटीन फ्राइज़ियन (एच.एफ.) नस्ल की गायों के लिए सेक्स्ड वीर्य प्राप्त करने के लिए एक समझौता किया जा सके, जो पंजाब के डेयरी किसानों द्वारा पसंद की जाती हैं।
खुड्डियां को पंजाब के डेयरी किसानों के लिए होल्सटीन फ्राइज़ियन (HF) नस्ल की गायों के लिए सेक्स्ड वीर्य खरीदने के लिए एक समझौता करना था। यात्रा का पूरा खर्च पंजाब पशुधन विकास बोर्ड द्वारा उठाया जाना था। उन्होंने मार्च के पहले हफ्ते में विदेश मंत्रालय को इस दौरे के लिए पत्र लिखा था। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को मंजूरी देने से इनकार कर दिया।
View this post on Instagram
Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh Khuddian’s US visit cancelled