लुधियाना: लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजीव गांधी कॉलोनी की एक छात्रा पानी की टंकी पर चढ़ गई। छात्रा को इतनी ऊंचाई पर देखकर राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया।
घटनास्थल पर पहुंची छात्रा की मां ने उसे नीचे उतरने के लिए पुकारा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने करीब आधे घंटे तक छात्रा को समझाया और आखिरकार उसे सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया।
छात्रा की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी स्थानीय सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। आज उसकी हिंदी की परीक्षा थी, जिसका समय सुबह 10 बजे निर्धारित था। हालांकि, उनकी बेटी सुबह 9 बजे ही स्कूल के लिए निकलने लगी, जिसे परिजनों ने रोक दिया। उन्होंने उसे स्कूल के टाइम टेबल के अनुसार ही घर से निकलने के लिए कहा था।
मां के अनुसार, उनकी बेटी की कई सहपाठियों से दोस्ती है, और इसी बात से नाराज होकर वह सुबह 9 बजे घर से निकल गई और सीधे पानी की टंकी पर चढ़ गई। पुलिस की मदद से उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया।
थाना फोकल पॉइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि छात्रा को पानी की टंकी से नीचे उतारकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा की काउंसलिंग भी की गई है ताकि भविष्य में वह इस तरह का कदम न उठाए। पुलिस इस मामले में आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि छात्रा को सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
View this post on Instagram
A 10th class student got angry and climbed on a water tank