जालंधर: जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नवनियुक्त चेयरपर्सन राजविंदर कौर के जॉइनिंग समारोह के दौरान आज उस समय हंगामा हो गया जब डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और उनके समर्थकों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को चोरी के आरोप में पकड़कर थप्पड़ मार दिए। यह घटना भरी भीड़ के सामने हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति पहले भी उनके और उनके समर्थकों के फोन और अन्य सामान चुरा चुका है। उन्होंने बताया कि आज उसे रंगे हाथों पकड़ा गया जब वह कथित तौर पर एक पार्षद के पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था।
वायरल वीडियो में डिप्टी मेयर मलकीत सिंह खुद उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पकड़े गए व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे चोरी के आरोपों को गलत बताया है। उसने दावा किया कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थक है और मंत्री के साथ समारोह में आया था।
डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने पहले भी इस व्यक्ति को फोन चोरी करते हुए देखा है। आज यह दोबारा फोन चोरी कर रहा था, जिसके बाद हमारे समर्थकों ने इसे पकड़ लिया। इसने फोन तो निकाला ही, साथ ही हमारे एक पार्षद के पैसे भी निकालने की कोशिश की।”
उन्होंने आगे बताया कि उनके पास एक साल पहले भी इस व्यक्ति के चोरी करते हुए का वीडियो मौजूद है। उन्होंने कहा कि आज जब यह फिर से चोरी करने आया तो उनके समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है। इस घटना ने जॉइनिंग समारोह के माहौल को गरमा दिया और सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने की घटना पर सवाल उठ रहे हैं।
View this post on Instagram
In Jalandhar, the deputy mayor slapped a person in front of a crowd