You are currently viewing सरेबाजार 80 लाख की लूट, कैश से भरा बैग छीन ले गया ‘टोपीवाला’; देखें कैमरे में कैद घटना का VIDEO

सरेबाजार 80 लाख की लूट, कैश से भरा बैग छीन ले गया ‘टोपीवाला’; देखें कैमरे में कैद घटना का VIDEO

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सोमवार शाम एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। एक अज्ञात बदमाश ने हवेली हैदर कुली इलाके में आर के गुजराती आंगड़िया के एक कर्मचारी से 80 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार 17 मार्च को शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हुई। पीड़ित कर्मचारी, जिसके पास काले रंग का बैग था, पैदल जा रहा था तभी पीछे से आए एक टोपी पहने और मास्क लगाए हुए व्यक्ति ने उसे दबोच लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश ने कर्मचारी पर पिस्टल तान दी और उससे बैग छीन लिया। लूट के दौरान बदमाश ने चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

देखें VIDEO-

48 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पीड़ित कर्मचारी पीठ पर बैग लादे हुए चल रहा है। आसपास कुछ दुकानें खुली हुई हैं और कुछ बंद हैं, और बाजार में कुछ लोग भी मौजूद हैं। इसी दौरान, पीछे से आ रहा बदमाश, जिसके हाथ में पिस्टल है, अचानक कर्मचारी को पकड़ लेता है और बंदूक दिखाकर बैग छीनकर फरार हो जाता है।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस पीड़ित कर्मचारी से भी पूछताछ कर रही है ताकि बदमाश के बारे में कोई सुराग मिल सके। इस सनसनीखेज लूट की घटना ने चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।

80 lakhs looted in broad daylight