You are currently viewing जालंधर के King of Robotic Knee Replacement डा. हरप्रीत सिंह 23 से 28 मार्च तक Germany में आमंत्रित, पढ़ें व देखें

जालंधर के King of Robotic Knee Replacement डा. हरप्रीत सिंह 23 से 28 मार्च तक Germany में आमंत्रित, पढ़ें व देखें

जालंधर के प्रख्यात Orthonova Hospital के माहिर ‘King of Robotic Knee रिप्लेसमेंट’ डा. हरप्रीत सिंह जर्मनी जा रहे हैं। आर्थोनोवा अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीत सिंह 23 से 28 मार्च तक जर्मनी में रहेंगे। Lubinus Clinicum, Keil, Germany द्वारा नी-रिप्लेसमेंट की रोबोटिक सर्जरी के किंग डा. हरप्रीत सिंह को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। 23 से 28 मार्च तक डा. हरप्रीत सिंह वहां के विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ तुजुर्बे शेयर करेंगे। आर्थोनोवा अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक डा. हरप्रीत सिंह जर्मनी में Lubinus Clinicum, Keil, Germany में घुटने बदलने की रोबोटिक तकनीक के साथ ऑपरेशन कर अपने तुजुर्बे को सांझा करेंगे। बता दें कि घुटने, कूल्हे, स्पाइन के हज़ारों सफल ऑपरेशन कर चुके डा. हरप्रीत सिंह कई देशों में विशेष आमंत्रण पर जाकर वहां के मरीजों का इलाज करते हुए ऑपरेशन कर चुके हैं।