You are currently viewing जालंधर में जब रेलवे फाटक के बीच जा फंसी इनोवा, हलक में आ गई सवारियों की जान; जानें फिर क्या हुआ…

जालंधर में जब रेलवे फाटक के बीच जा फंसी इनोवा, हलक में आ गई सवारियों की जान; जानें फिर क्या हुआ…

जालंधर: जालंधर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब करतारपुर से कपूरथला जाने वाली सड़क पर स्थित एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक इनोवा कार फाटक के बीच फंस गई और उसी समय एक ट्रेन तेज़ी से उसकी ओर आ रही थी।

जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन ने फाटक को बंद कर दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश एक इनोवा कार फाटक के बीच में ही फंस गई। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ कार फंसी हुई है, जबकि दूसरी तरफ से एक ट्रेन गुज़र रही है। इस भयावह स्थिति में कार में सवार लोगों की सांसें अटक गईं थीं।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। यह घटना निश्चित रूप से एक खतरनाक स्थिति थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

When Innova got stuck between the railway gates in Jalandhar