मोगा: मोगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। CIA स्टाफ मोगा और AGTF को साझा ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। CIA स्टाफ और AGTF ने साझा ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई करते हुए एक घर के अंदर घुसकर एक बदमाश का एनकाउंटर किया। बदमाश की पहचान मतलकीत सिंह मन्नू के रूप में हुई है। वह नामी बदमाश के ग्रुप का शूटर है।
मिली जानकारी के अनुसार, मतलकीत सिंह मन्नू किराए के मकान में रहता था। बदमाश द्वारा पुलिस की टीम पर फायरिंग की गई थी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान क्रोस फायरिंग में बदमाश को गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया। सूचना के अनुसार, आरोपी मतलकीत सिंह मन्नू पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
View this post on Instagram
AGTF and CIA staff had a big success in the joint operation