हलवारा: रायकोट के गांव सिलोआणी में एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है जहाँ प्रेम विवाह के विवाद में एक भांजे ने अपने मामा की लाठी से वार करके हत्या कर दी। यह घटना रविवार आधी रात को घटित हुई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी रायकोट सदर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिलोआणी गांव के एक किसान जसविंदर सिंह ने अपनी जमीन अमरजीत सिंह नामक व्यक्ति को ठेके पर दी हुई है। इस जमीन पर स्थित पानी की मोटर के कमरे में कुछ मजदूर शराब पी रहे थे। इन मजदूरों में से कई बाहरी राज्यों से आकर पिछले 25-30 सालों से इसी गांव में रह रहे हैं। शराब पीते समय, बुजुर्ग बोदल प्रकाश और उनके भांजे जसबीर पुत्र गुड्डू के बीच बहस छिड़ गई। बताया जा रहा है कि जसबीर अपने रिश्तेदारी में किसी लड़की से प्रेम विवाह करना चाहता था, जिसका बोदल प्रकाश विरोध कर रहा था।
प्रेम विवाह के इसी मुद्दे पर शुरू हुई बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। जसबीर ने गुस्से में आकर अपने मामा बोदल प्रकाश के सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे बोदल प्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद, जसबीर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के समय मौजूद अन्य मजदूरों ने गांव के लोगों को सूचित किया, जिसके बाद पंचायत ने पुलिस को बुलाया।
थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी जसबीर फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बोदल प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस ने जसबीर और तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
In Punjab, nephew killed his uncle