You are currently viewing पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर गिरफ्तार

तरनतारन: पंजाब पुलिस को नशे के खिलाफ चल रहे अपने जोरदार अभियान में सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। शॉन भिंडर कुख्यात ड्रग तस्करी गिरोह का सरगना है और कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा तक कोकीन की तस्करी में लिप्त था।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर के कुछ साथियों को पहले ही अमेरिका में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह संयुक्त ऑपरेशन 26 फरवरी, 2025 को शुरू हुआ था, जिसके तहत अमेरिका में शॉन भिंडर के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी एजेंसियों ने इन तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स – 391 किलोग्राम कोकीन और चार हथियार भी बरामद किए थे।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार है: अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमि, सरबजीत सिंह उर्फ साबी और फर्नांडो वलादारेस उर्फ फ्रैंको।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सफलता की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के प्रति पंजाब पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।

international drug smuggler Shahnaz Singh alias Shaun Bhinder arrested