जालंधर: जालंधर में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मेयर सिंह के भाई अमरजीत सिंह के घर पर हमलावरों ने धावा बोल दिया। यह घटना सोमवार देर रात न्यू मॉडल टाउन इलाके में हुई। हमलावरों ने अमरजीत सिंह के घर पर ईंट-पत्थर फेंके और बाहर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
अमरजीत सिंह मॉडल हाउस स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान भी हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर घर के अंदर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए।
आप नेता मेयर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई अमरजीत सिंह का घर न्यू मॉडल टाउन में है। बीती रात करीब 10:30 बजे कुछ नशे में धुत हमलावर उनके घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। उस समय परिवार के सदस्य घर की छत पर टहल रहे थे, जिन्होंने विरोध किया तो युवक वहां से भाग गए।
मेयर सिंह ने आगे बताया कि रात करीब 12:30 बजे वही युवक दोबारा ईंट-पत्थर लेकर आए और घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके, जिससे परिवार सुरक्षित रहा।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की टीमें मौके पर पहुंचीं। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अमरजीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस फिलहाल हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
View this post on Instagram
AAP leader’s brother’s house attacked in Jalandhar, car windows broken; suspect in custody