संगरूर: पंजाब के संगरूर शहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने न केवल अपने दोस्त की हत्या की, बल्कि उसके शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया और सिर को धड़ से अलग कर गंदे नाले में बहा दिया।
यह सनसनीखेज मामला संगरूर के प्रताप नगर इलाके का है। मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो भवानीगढ़ शहर की एक फैक्ट्री में काम करता था और प्रताप नगर, संगरूर में ही रहता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश कुमार के लापता होने की रिपोर्ट उनके भाइयों ने 25 फरवरी 2025 को सिटी संगरूर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। राजेश के अचानक गायब हो जाने के बाद, पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना को सार्वजनिक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर इश्तिहार भी लगाए थे।
हालांकि, राजेश के भाइयों को उसके करीबी दोस्त अजय राम, जो बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में प्रताप नगर, संगरूर में ही रह रहा है, पर शक हुआ कि वह इस हत्या में शामिल हो सकता है। इस संदेह के आधार पर, संगरूर पुलिस ने अजय राम को पूछताछ के लिए बुलाया।
पुलिस की पूछताछ में अजय राम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए राजेश कुमार की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने राजेश की हत्या करने के बाद उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया और धड़ से अलग किए गए सिर को सोहियां-सुनाम रोड पर स्थित एक गंदे नाले में फेंक दिया।
इस जघन्य अपराध के खुलासे के बाद, संगरूर पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और आरोपी अजय राम से हत्या के कारणों और शव के बाकी हिस्सों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस घटना ने पूरे संगरूर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
View this post on Instagram
shocking-incident-in-punjab-friend-brutally-murdered