जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गिरोह के दो कथित शार्प शूटरों, पुनीत शर्मा उर्फ पुनीत जालंधर और नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली, को एक बार फिर प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है।
पुलिस इस बार इन दोनों आरोपियों से 6 मार्च, 2021 को सोढल रोड स्थित प्रीत नगर में पीवीसी कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में गहन पूछताछ करेगी।
पुनीत शर्मा और नरिंदर शर्मा, जिनका कल ही जालंधर देहात पुलिस से रिमांड खत्म हुआ था, को तुरंत ही दोबारा रिमांड पर ले लिया गया। गौरतलब है कि ये दोनों पिछले 20 दिनों से अधिक समय से जालंधर शहर और देहात पुलिस की हिरासत में ही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरमीत सिंह टिंकू की हत्या के मामले में पुनीत और नरिंदर मुख्य शूटर थे और उनकी भूमिका इस हत्याकांड में बेहद अहम मानी जा रही है। पुलिस अब उनसे इस मामले में और गहराई से जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
यह कार्रवाई जालंधर पुलिस की संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर नकेल कसने की निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
View this post on Instagram
two-sharp-shooters-of-gangster-davinder-bambiha-on-police-remand