You are currently viewing पंजाब छोड़ दो या नशे का कारोबार…नशा तस्करों को मान सरकार ने जारी की चेतावनी

पंजाब छोड़ दो या नशे का कारोबार…नशा तस्करों को मान सरकार ने जारी की चेतावनी

चंडीगढ़: पंजाब सरकार अब नशों के खिलाफ एक्शन मोड में है। नशा तस्करों की जायदादों पर बुलडोज़र की कार्रवाई जारी है। आज सीएम मान के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद मंत्री अमन अरोड़ा ने नशा तस्करों को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि या तो नशा तस्कर पंजाब छोड़ दें या फिर नशे का कारोबार छोड़ दें। उन्होंने कहा कि पंजाब को रंगला बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने शुरुआत की है।

बता दें कि मीटिंग में भगवंत मान ने डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे नशे के हॉटस्पॉट की पहचान करें। नशे की सप्लाई चेन तोड़ने और नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए स्पष्ट हिदायत दी गई। जिला स्तर पर अब नशा तस्करी मुहिम शुरू करेंगे। डिप्टी कमिश्नरों से नशों के खिलाफ युद्ध को जन आंदोलन में बदलने के लिए कहा गया है, हालांकि अभी तक मीटिंग चल रही है।

अमन अरोड़ा ने बताया कि 3 साल पहले आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी। तीन सालों में नशों के खिलाफ बड़ी मुहिम चल रही थी। उस मुहिम के तथ्य बोलते हैं – तीन सालों में 6500 बड़े नशा तस्कर पकड़े गए हैं और 30 हजार NDPS केस दर्ज हैं।

पिछले 3 सालों में 612 करोड़ की तस्करियों की जायदाद जब्त की गई है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय में 142 करोड़ की जायदाद जब्त की गई थी। हेरोइन पकड़ने की रफ्तार भी बढ़ी है; 1128 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। पंजाब में NDPS केसों में दोषियों को सजा देने की दर 86 प्रतिशत रही है।

Mann government issues warning to drug smugglers