You are currently viewing पंजाब में चैकिंग के दौरान मालवा एक्सप्रेस से मिला लावारिस बैग, खोलते ही पुलिस के उड़े होश; मचा हड़कंप

पंजाब में चैकिंग के दौरान मालवा एक्सप्रेस से मिला लावारिस बैग, खोलते ही पुलिस के उड़े होश; मचा हड़कंप

पठानकोट: पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से पांच पिस्तौलें और दस मैगजीन बरामद की हैं। यह बरामदगी जी.आर.पी. चौकी प्रभारी पलविंदर सिंह के नेतृत्व में की गई नियमित चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि हथियार एक लावारिस बैग में पाए गए, जिसे ट्रेन के जनरल कोच में रखा गया था।

थाना सदर के प्रभारी सुखविंदर सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा जा रही मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12919) के पहुंचने पर यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई। इस दौरान, जी.आर.पी. की एंटी सेबोटाज टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

जी.आर.पी. चौकी प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि एंटी सेबोटाज टीम द्वारा संदिग्ध लावारिस बैग की गहन जांच करने पर उसके अंदर से पांच पिस्तौलें और दस मैगजीन बरामद हुईं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग किसका था और हथियार कहाँ ले जाए जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह चेकिंग अभियान स्पेशल डी.जी.पी. शशि प्रभा द्विवेदी और जी.आर.पी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाना है। इसी के तहत पठानकोट के अंतर्गत आने वाले सभी नाकों और पुलिस स्टेशनों की टीमों द्वारा स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हथियार बरामदगी के संबंध में विस्तृत जांच जारी है।

during-checking-in-punjab-an-unclaimed-bag-was-found-in-malwa-express